Jammu & Kashmir: पुंछ में मानसिक बीमार किशोर गलती से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसा, सेना वापस भेजा

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश का प्रयास करने वाले मानसिक रोगी एक किशोर को शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट पाक अधिकारियों को सौंप दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मानसिक बीमार किशोर गलती से भारतीय सीमा क्षेत्र  में घुसा
मानसिक बीमार किशोर गलती से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसा


जम्मू: पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश का प्रयास करने वाले मानसिक रोगी एक किशोर को शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट पाक अधिकारियों को सौंप दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि इरशाद अहमद (17) को शुक्रवार को सीमा पार करते समय सेना ने रोका था और बाद में गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल

उन्होंने बताया कि किशोर को दोपहर के आसपास चकन दा बाग सीमा पर भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना को सौंपा।

उन्होंने कहा कि जब अहमद को सीमा पार वापस लाया जा रहा था, तब पुंछ और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नागरिक अधिकारी भी सीमा पारगमन बिंदू पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: नियंत्रण रेखा पार करने कोशिश के दौरान लगी गोली, मादक पदार्थ तस्कर की मौत

पीओके के रहने वाले अहमद को भारतीय सेना ने शुक्रवार तड़के उस वक्त पकड़ लिया, जब वह पुंछ जिले के केरनी सेक्टर में सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।










संबंधित समाचार