Jammu & Kashmir: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढ़ेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारुद बरामद
पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ फिर एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां मुठभेड़ में जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए है। मारे गये तीन आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है। मुठभेड़ के बाद पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ तलाशी आभियान अभी जारी है।
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: पुलवामा में जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक आतंकी हुआ ढेर
मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया विभाग ने पुलवामा के चांदगाम क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी दी थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया। इलाके में घेराबंदी होने के बाद आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकियों को किया ढ़ेर, सर्च अभियान जारी
घटना की जानकारी देते हुए कश्मीर के IGP ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से 2 M-4 कार्बाइन, एक AK सीरीज की राइफल, गोला-बारूद के साथ कुछ और हथियार बरामद हुए है। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले 10 दिनों में कश्मीर के अंदर 12 अतंकवादी मारे गए है। आतंकियों की खोज का मिशन अभी भी जारी है।