Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की घेराबंदी, भीषण गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिस दौरान चेयं देवसर में मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध इलाके की घेराबंदी की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिससे मुठभेड़ हो गई।
'एक पुलिसकर्मी ने ट्वीट कर कहा, 'कुलगाम के चेयं देवसर इलाके में गोलीबारी हुई है। पुलिस और सेना के जवान वहां तैनात हैं। आगे की जानकारी के मिलने का इंतजार किया जा रहा है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गये