Jammu Kashmir: जी20 बैठक को लेकर अफवाह फैला रहे मोबाइल नंबरों के बारे में ये परामर्श जारी

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने कश्मीर घाटी में पर्यटन पर जी20 की अगले सप्ताह होने वाली बैठक को लेकर कथित तौर पर अफवाह फैला रहे संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ एक सार्वजनिक परामर्श जारी किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू कश्मीर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार
जम्मू कश्मीर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार


श्रीनगर: पुलिस ने कश्मीर घाटी में पर्यटन पर जी20 की अगले सप्ताह होने वाली बैठक को लेकर कथित तौर पर अफवाह फैला रहे संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के खिलाफ एक सार्वजनिक परामर्श जारी किया है।

कश्मीर 22 से 24 मई तक जी20 पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक की मेजबानी करेगा।

एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने आगामी जी20 बैठक के बारे में गलत सूचनाएं फैलाने में इस्तेमाल किए जा रहे कुछ संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय नंबरों को लेकर शुक्रवार को परामर्श जारी किया।

यह भी पढ़ें | जम्मू -कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर की बड़ी कार्रवाई, जानें सारी डिटेल

उन्होंने कहा कि आम जानता को कुछ संदिग्ध दूरसंचार को लेकर सतर्क रहने तथा इन नंबरों से : +44 75206 93559, +44 74183 43648 and +44 75206 93134, +44 74183 43648 या किसी आईएसडी या वर्चुअल नंबर से आयी कॉल का जवाब न देने की सलाह दी जाती है जो बैठक को लेकर अफवाहें फैला रहे हें।

घाटी में कई उपयोगकर्ताओं को इन नंबरों से रिकॉर्डेड संदेश आए हैं जिसमें उन्हें बैठक का बहिष्कार करने के लिए कहा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने नागरिकों से ऐसी सभी कॉल की जानकारी पुलिस को देने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें | कश्मीर में पर्यटन उद्योग के लोगों को जी20 कार्यक्रम के साथ नकारात्मक यात्रा परामर्श हटने की उम्मीद

कुमार ने कहा कि ये नंबर राष्ट्र विरोधी संदेश/दुष्प्रचार फैला रहे हैं और आम जनता से ऐसे किसी भी प्रयास से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध कॉल का जवाब न देने का अनुरोध किया जाता है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर शाखा ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और जांच की जा रही है।

प्रवक्ता ने पूछताछ या शिकायत के लिए नजदीकी पुलिस थाने या साइबर पुलिस थाने (कश्मीर) में संपर्क करने का भी निर्देश दिया है।










संबंधित समाचार