Haryana Violence: प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के लिए इस पार्टी ने किया नूंह का दौरा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित नूंह जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करने तथा स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिले में पहुंचा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल नूंह पहुंचा
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल नूंह पहुंचा


गुरुग्राम: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित नूंह जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करने तथा स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिले में पहुंचा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ हैं जबकि सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक एवं प्रदेश महासचिव मोहन लाल बदौली, सोहना के विधायक संजय सिंह और समय सिंह भाटी उसके अन्य सदस्य हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को नूंह जिले के हिंसा प्रभावित गांवों में जाने से रोक दिया गया था।

उससे पहले रविवार को पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भी नहीं जाने दिया था।

यह भी पढ़ें | भारत में अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने की नड्डा से मुलाकात










संबंधित समाचार