गिरफ्तारी के बाद भगोड़े जवाहर जायसवाल की पहली तस्वीर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
महराजगंज जिले के किसानों का 23 करोड़ डकारने वाले औऱ हत्या के एक मामले में वांछित इनामी हिस्ट्रीशीटर पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद उसकी पहली तस्वीर डाइनामाइट न्यूज़ पर सामने आई है। जवाहर जायसवाल को यूपी एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दबोचा है..
लखनऊ: इनामी हिस्ट्रीशीटर व पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की गिरफ्तारी को लेकर यूपी एसटीएफ लगातार जगह-जगह दबिश दे रही थी। भगोड़े जायसवाल को फाइनली यूपी एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के दमोह इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
हत्या के आरोपी शराब कारोबारी जवाहर जायसवाल की तलाश में यूपी एसटीएफकी ताबड़तोड़ छापेमारी
गिरफ्तारी के बाद जायसवाल की सबसे पहली तस्वीर डाइनामाइट न्यूज़ पर सामने आई है। महराजगंज जिले में इसकी जेएचवी गड़ौरा चीनी मिल है। जहां गन्ना किसानों का इसने 23 करोड़ रुपये डकार रखा है। जवाहर जायसवाल वाराणसी के कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
यह भी पढ़ें |
किसानों का 23 करोड़ डकारने वाला इनामी हिस्ट्रीशीटर पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल गिरफ्तार, हत्या के मामले में था वांछित
जवाहर पर 23 बैंक कर्मी महेश जायसवाल की गोली मार कर हत्या का भी आरोप है। जायसवाल पर पचीस हजार रूपये का इनाम घोषित था साथ ही उस पर गैर जमानती वारंट भी जारी था।