जेट एयरवेज ने 'काटा' कर्मचारियों का कनेक्शन..ये है वजह

डीएन ब्यूरो

वित्तीय संकट से जूझ रही निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने कर्मचारियों को दी गयी टेलीफोन की सुविधा वापस ले ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: वित्तीय संकट से जूझ रही निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने कर्मचारियों को दी गयी टेलीफोन की सुविधा वापस ले ली है।

यह भी पढ़ें | जेट एयरवेज के 1100 पायलटों ने लिया फैसला, 15 अप्रैल से नहीं उड़ाएंगे विमान

कंपनी ने शुक्रवार रात कर्मचारियों को भेजे संदेश में लिखा, कि मौजूदा परिस्थितियों और इस तथ्य के मद्देनजर कि मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कंपनियों का एयरलाइन पर बकाया है, जेट एयरवेज के नाम पर कर्मचारियों को दिये गये सभी कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटने का फैसला किया है।”

यह भी पढ़ें | सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में जेट एयरवेज का अधिकारी गिरफ्तार

उसने कहा है कि यदि कर्मचारी अपना कनेक्शन बनाये रखना चाहते हैं तो उन्हें उसे अपने नाम पर ट्रांसफर करना होगा। साथ ही मौजूदा बकाया भी खुद ही भरना होगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार