झांसी: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर हमला, फूलों के साथ फेंककर मारा मोबाइल

डीएन ब्यूरो

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन झांसी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर हमला
पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर हमला


झांसी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन झांसी के मऊरानीपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला हो गया हैं। 

यह भी पढ़ें | Attack on ED: दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर क्राइम से जुड़े मामले में पहुंचे थे अफसर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल फेंक कर हमला करने का प्रयास किया। यह मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा।

यह भी पढ़ें | चंदौली: भाई को राखी बांधने जा रही बहन हुई दुर्घटना का शिकार, हुई घायल

धीरेंद्र शास्त्री ने उस मोबाइल को उठा लिया। धीरेंद्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक है वह मुझे मिल गया है। किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है। उन्होंने भक्तों से कहा कि वह आगे चलते रहे और यात्रा नहीं रुकनी चाहिए।  










संबंधित समाचार