Jharkhand: पैसों के लालच के लिए दंपति ने नाबालिग बेटी के साथ किया ये दुर्दांत कृत्य
झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दंपति को अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दंपति को अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग ने अपने माता-पिता को अपने बैंक खाते से पैसे देने से इनकार कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग 13 जनवरी को अपने कमरे में फंदे से लटकी पाई गई थी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लड़की के भाई ने भदानीनगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके पिता और सौतेली मां ने पैसे देने से इनकार करने पर उसकी बहन की हत्या कर दी और उसके शव को फंदे से लटका दिया।
यह भी पढ़ें |
Goa: नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नाबालिग के बैंक खाते में छह लाख सावधि जमा थे और यह अवधि पूरी होने वाली थी।
उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस ने नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उसके पिता सुनील महतो और उसकी पत्नी पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
जमशेदपुर में दो वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार
इससे पहले सोमवार को सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने दंपति को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया था।