Goa: नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी 11-वर्षीया बेटी की कथित तौर पर हत्या करने और शव को राजधानी पणजी के पास एक नदी में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पणजी: गोवा पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी 11-वर्षीया बेटी की कथित तौर पर हत्या करने और शव को राजधानी पणजी के पास एक नदी में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने अपराध के मकसद के बारे में विस्तार से नहीं बताया है।
यह भी पढ़ें |
Goa: बुजुर्ग कारोबारी की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
पणजी के पास चाराओ द्वीप में रहने वाले बिहार के 31-वर्षीय मोहम्मद सलीम ने 12 जनवरी को ओल्ड गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 10 जनवरी को अज्ञात लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवा बाल अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: भारत में बैठ अमेरिकी नागरिकों से करते थे ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, ‘‘ओल्ड गोवा और पणजी पुलिस की टीम ने अपने स्रोतों और पिछले चार दिनों की पड़ताल के जरिये अपहरण के मामले को सुलझा लिया और पाया कि शिकायतकर्ता ने खुद अपनी नाबालिग बेटी की हत्या की थी और उसके हाथों को मैंग्रोव (पानी में पाए जाने वाले जलीय वनस्पति) के तने में बांधकर मांडवी नदी में छोड़ दिया था।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और दमकलकर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।