झारखंड के राज्यपाल को तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल के रूप में डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है तथा झारखंड के राज्यपाल को इनका अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी
की उपराज्यपाल के रूप में डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है तथा झारखंड के राज्यपाल को इनका अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
यह भी पढ़ें |
झारखंड मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति ने झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को नियमित व्यवस्था होने तक अपने कर्तव्यों के अलावा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना के दो सांसदों का लोकसभा से इस्तीफा मंजूर