तेलंगाना के दो सांसदों का लोकसभा से इस्तीफा मंजूर
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित कोटा प्रभाकर रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी ने अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित कोटा प्रभाकर रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी ने अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सदन को सूचित किया कि तेलंगाना के मेडक निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के. प्रभाकर रेड्डी और नलगोंडा से सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने अपनी लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली पहुंचे रेवंत, लोकसभा की सदस्यता से दे सकते हैं इस्तीफा
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनका त्यागपत्र 13 दिसंबर से स्वीकार कर लिया है।’’
यह भी पढ़ें |
भाजपा विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में होंगे शामिल
कोटा प्रभाकर रेड्डी तेलंगाना विधानसभा में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के टिकट पर दुब्बाका विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं, जबकि उत्तम कुमार रेड्डी ने कांग्रेस के टिकट पर कोडाड विधानसभा सीट से बाजी मारी है और उन्हें रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनाया गया है।