Jharkhand New DGP: आईपीएस अनुराग गुप्ता को मिला झारखंड के डीजीपी का प्रभार, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची: 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वह वर्तमान में सीआईडी के डीजी हैं। उनके पास एसीबी के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्तमान में झारखंड के डीजीपी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: आईपीएस आलोक राज बने बिहार के डीजीपी
सूचना को गई जारी
1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक के पद से स्थानांतरित करते हुए संचार एवं तकनीकी सेवा का डीजी बनाया गया है। राज्य सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में इसे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: झारखंड के डीजीपी बदले गये, जानिये नये पुलिस महानिदेशक के बारे में