J&K: जम्मू-कश्मीर में NIA का बड़ा एक्शन, घुसपैठ मामले में 10 स्थानों पर की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर के भटिंडी में घुसपैठ से जुड़े मामले में आज सुबह NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ से जुड़े एक बड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में आज, 19 मार्च को तड़के 10 जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी जम्मू, कश्मीर और अन्य संबंधित इलाकों में की गई है। NIA ने भटिंडी, जम्मू में विशेष रूप से घुसपैठ से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए छापे मारे हैं। एजेंसी का यह कदम जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों और घुसपैठ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उठाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, एनआईए की टीम ने पहले 13 दिसंबर 2024 को भी जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में छापेमारी की थी। जिसमें जम्मू-कश्मीर के प्रमुख जिलों जैसे रियासी, बड़गाम, अनंतनाग, और बारामुला में 7 जगहों पर छापेमारी की गई थी।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, इलाके में हाई अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन छापेमारियों का उद्देश्य आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करना और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।
NIA की इस कार्रवाई को राज्य में आतंकवाद और घुसपैठ के खिलाफ चल रही बड़ी सुरक्षा मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
NIA: दिल्ली समेत इन 5 राज्यों में NIA की छापेमारी