इन सरकारी विभागों में निकली हैं बंपर नौकरियां, ऐसे करें अप्‍लााई

डीएन ब्यूरो

सरकारी नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। इन विभागों में 12वीं और स्‍नातक स्‍तर पर वैंकैसी निकाली गई है। डाइनामाइट की न्‍यूज रिर्पोट में देखें पूरा विवरण..

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्‍ली: सरकारी नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। 12वीं और स्‍नातक स्‍तर की कई जगहों पर रिक्‍त पदों पर जल्‍द करें अप्‍लााई। डाइनामाइट की न्‍यूज रिर्पो में देखें पूरा विवरण..

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC)

पदों की संख्‍या - 1263 स्‍टेनोग्राफर एवं अपर डिवीजन क्‍लर्क (यूडीसी)

अंतिम तारीख - 15 अप्रैल 2019 

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में 12वी/ग्रेजुएट या समकक्ष 

वेबसाइट - esic.nic.in

रेल कोच फैक्‍ट्री, कपूरथला

यह भी पढ़ें | असम सरकार का अहम फैसला, 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

पदों की संख्‍या - 223 अप्रेटिंस पद 

अतिम तारीख - 23 मार्च 2019 

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से 10वीं/आईटीआई या समकक्ष 

वेबसाइट - rcf.indianrailways.gov.in

ईस्‍टर्न नेवल कमांड 

कुल पद - 116 ग्रुप सी सिविलियन 

अतिम तारीख - 17 अप्रैल 2019 

यह भी पढ़ें | सरकारी नौकरी खोजने वालों के लिए सुनहरा मौका, ग्रामीण स्‍तर के 62 पदों के लिए करें आवेदन

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/संस्‍थान से 10वीं पास या समकक्ष 

वेबसाइट - indiannavy.nic.in

राष्‍ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्‍थान 

पदों की संख्‍या - 44 टेक्निकल असिस्‍टेंट के साथ कई अन्‍य 

अंतिम तिथि - 19 अप्रैल 2019 

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से 10वीं/12वीं/स्‍नातक या समकक्ष 

वेबसाइट - nimr.org.in










संबंधित समाचार