सरकारी नौकरी खोजने वालों के लिए सुनहरा मौका, ग्रामीण स्तर के 62 पदों के लिए करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 05 अप्रैल 2019 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। यह सभी पद बंगाल के मालदा जनपद के लिए हैं।
नई दिल्ली: जिला स्तरीय सेक्शन कमेटी ने ब्लॉक इंफोर्मेटिक्स ऑफिसर, समिति एजूकेशन ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 05 अप्रैल 2019 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। यह सभी पद बंगाल के मालदा जनपद के लिए हैं।
इसमें पंचायत समिति स्तर के कुल तीन पद हैं। ग्राम पंचायत समिति स्तर के 59 पद हैं।
इनमें से पंचायत समिति स्तरीय ब्लॉक इंफॉर्मेटिक्स ऑफिसर पद के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर की डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री (ऑनर्स) या किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।
समिति एजूकेशन ऑफिसर पद के लिए परास्नातक में बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ शिक्षण में तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
असम सरकार का अहम फैसला, 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
ग्राम पंचायत स्तर के निर्माण सहायक पद के लिए आवेदक के पास सिविल इंजीनयरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तथ्य
कुल पद - 62
पंचायत समिति स्तरीय ब्लॉक इंफॉर्मेटिक्स ऑफिसर - 02 पद
पंचायत समिति स्तरीय समिति एजूकेशन ऑफिसर - 01 पद
ग्रामपंचायत स्तर का निर्माण सहायक - 24 पद
ग्रामपंचायत स्तर का कार्यकारी सहायक - 09 पद
ग्रामपंचायत स्तर का सचिव -26 पद
आयु सीमा
सामान्य श्रेणी - 18 से 40 वर्ष
ओबीसी श्रेणी - 18 से 43 वर्ष
एससी /एसटी श्रेणी - 18-45 वर्ष
यह भी पढ़ें |
इन सरकारी विभागों में निकली हैं बंपर नौकरियां, ऐसे करें अप्लााई
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 05.04.2019
अधिसूचना संख्या - DLSC/PS/GP/Malda/01/294
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
https://maldadlsc.org/