यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे आशाराम पर बुधवार को आयेगा फैसला

डीएन ब्यूरो

नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे आशाराम पर जौधपुर कोर्ट कल मतलब बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जोधपुर: नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे आशाराम पर जौधपुर कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। आशाराम के समर्थक भले ही शांति बनाए रखने की बात कर रहे है लेकिन पुलिस वहगां पूरी तरह मुस्तैद है। इस मामले को ध्यान में रखते हुए जोधपुर समेत आस-पास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है।

आशाराम पर फैसले को लेकर बुधवार को कोर्ट भी जेल में ही लगेगी और जेल के अंदर ही फैसला सुनाया जाएगा। इस बीच पीड़िता के घर की भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है, साथ ही पीड़िता के परिवार का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | यूपी के कौशांबी में नाबालिग से रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा, जानिये पूरा मामला

आसाराम पर उन्हीं की एक नाबालिग भक्त ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने आसाराम और उसके जोधपुर आश्रम के 4 कर्मचारियों के खिलाफ 6 नवंबर 2013 को ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। आसाराम के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है, उनमें उम्रकैद तक कि सज़ा का प्रावधान है। अब सबकी निगाहें 25 अप्रैल के फैसले पर टिकी हैं।

 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शिक्षक बना हैवान, भदोही में नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार, अदालत ने अब दोषी को सुनाई ये सजा










संबंधित समाचार