मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन, जानिये उनके बारे में
न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन को बुधवार को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन को बुधवार को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौजूदा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी राजा 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बुधवार शाम सेवानिवृत्त हो गये।
यह भी पढ़ें |
कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति टी. एस. शिवगणनम, जानिये उनके बारे में
न्याय विभाग, कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, न्यायमूर्ति वैद्यनाथन कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 25 मई से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
न्यायमूर्ति वैद्यनाथन, 25 अक्टूबर 2013 को मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किये गये थे। उन्हें 14 अप्रैल 2015 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया था।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने किशोरों के बीच सहमति से यौन संबंध संबंधी जनहित याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब, जानिये क्या कहा अदालत ने