Afghanistan: काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बड़ा धमाका, 2 राजनयिकों समेत 20 की मौत, हमलावर भी ढेर
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बड़ा धमाका हुआ है। इस हमले में दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
काबुल/नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़े धमाके की खबर है। काबुल स्थित रूसी दूतावास के पास आत्मघाती हमला किया गया। इस धमाके में रूस के दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत हो गई है। आत्मघाती हमलावर को भी मौके पर गोली मारकर ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Afghanistan: काबुल की मस्जिद में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत, 17 घायल
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह आत्मघाती हमला रूसी दूतावास के एंट्री गेट के पास सोमवार सुबह 11 बजे हुआ। धमाका बेहद जोरदार था, जिससे कुल 20 लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। धमाके के कारणों का अभी तक सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें |
Blast in Kabul: काबुल के स्कूल में तीन जबरदस्त धमाके, दहला पूरा क्षेत्र, कई छात्रों के मारे जाने की आशंका
पुलिस के हावले में मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दूतावास के गेट पर पहुंचने से पहले ही आत्मघाती हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया। रूसी दूतावास के बाहर खड़े तालिबान के सुरक्षाबलों ने हमलावर की पहचान कर ली थी। तभी उसे गोली मार दी।
धमाके में अफगानिस्तान के भी कई नागरिकों की मौत हो गई। धमाके की जांच की जा रही है।