अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत पर भी तालिबान का कब्जा, नॉर्दन अलायंस के चीफ को भी मार गिराने का दावा

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत पर भी तालिबान द्वारा कब्जा किये जाने की खबरें हैं। इसके साथ ही तालिबान ने नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर को भी मार गिराने का दावा किया है। पूरी रिपोर्ट

तालिबान ने पंजशीर में लहराया झंडा
तालिबान ने पंजशीर में लहराया झंडा


काबुल: अफगानिस्तान के अंतिम पंजशीर प्रांत) पर को भी तालिबान ने अपने कब्जे में ले लिया है। कल तक पंजशीर तालिबान को कड़ी टक्कर दे रहा था लेकिन अब बदले हालातों में तालिबान द्वारा पंजीशीर में अपना झंडा फहराने के दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही तालिबन ने नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद को भी मौत की नींद सुलाने का दावा किया है।

पंजशीर में अपना झंडा लगाते तालिबानी 

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पंजशीर प्रांत को भी आखिरकार तालिबान के सामने हार का मुंह देखना पड़ा है। पंजशीर पर तालिबान ने अपना कब्जा जमा लिया है। तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशीर को पूरी तरह से जीत लिया है। तालिबान ने अपने इस दावे के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी डाली हैं।

यह भी पढ़ें | तालिबान ने काबुल को चारों तरफ से घेरा, अफगान सरकार घुटने टेकने को मजबूर, सत्‍ता हस्‍तांतरण के लिए बातचीत जारी

इसके साथ ही तालिबान ने दावा किया है कि उसने रजिस्टेंस फोर्स (नॉर्दन अलायंस) के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद को भी मार दिया है। तालिबान की तरफ से प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को भी पूरी तरह जीत लिया गया है।

पंजशीर अफगानिस्तान का वह आखिरी प्रांत था, जिस पर तालिबान लगातार अपना कब्जा जमाने का प्रयास कर रहा था लेकिन पंजशीर में उसे यह सफलता नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब तालिबान ने पंजशीर के साथ ही पूरे अफगान पर कब्जा जमा लिया है। 

यह भी पढ़ें | काबुल कार बम विस्फोट की आज तालिबान ने ली जिम्मेदारी










संबंधित समाचार