सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में वैदिक मंत्रों के साथ की कलश स्थापना
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित दुर्गा शक्ति पीठ पर विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें कलश स्थापना के बाद सीएम योगी ने और क्या-क्या किया...
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गोरखनाथ मंदिर स्थित दुर्गा शक्ति पीठ पर विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की। इसके बाद सीएम योगी ने गोरखपुर मठ स्थित माँ दुर्गा मंदिर में माँ की पूजा अर्चना कर आरती की।
यह भी पढ़ें |
नवरात्रि पर मां दुर्गा के भक्तों को इस शुभ कार्य से मिलती है सुख-समृद्धि, मां होंगी प्रसन्न
सबसे पहले सीएम योगी ने नाथ पूजा की, उसके बाद मंदिर में स्थापित दुर्गा जी के मंदिर में कालभैरव की पूजा की गई।
यह भी पढ़ें |
नवरात्रि विशेषः जानिये.. शारदीय नवरात्रि का महत्व और पौराणिक इतिहास
कलश स्थापना के लिए मुख्यमंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार की शाम चार बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।
दुर्गा मंदिर से एक शोभा यात्रा भी निकली गई जिसमें मंदिर के साधु संत और वेदपाठी छात्र शामिल हुए।