शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती की 'महासमाधि' पर उमड़े लाखों श्रद्धालु, विजयेंद्र नए शंकराचार्य

डीएन ब्यूरो

कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख और 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। उनकी अंतिम यात्रा और महासमाधि' पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे।

शंकराचार्य को दी जा रही है समाधि
शंकराचार्य को दी जा रही है समाधि


कांचीपुरम: कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख और 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को कांचीपुरम के मठ में महासमाधि दी है। उनकी अंतिम यात्रा पर लाखों श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी। जयेंद्र सरस्वती की महासमाधि के पहले उनके शरीर पर भभूत का लेप लगाया गया। श्रद्धालुओ ने शंकराचार्य के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए मंत्रोच्चार किये।

यह भी पढ़ें | कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

 

उनके अंतिम संस्कार में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी समेत दक्षिण की कई बड़ी हस्तियाें ने शिरकत की। जयेंद्र सरस्वती का देहांत बुधवार सुबह हुआ था, वह 82 वर्ष के थे। जयेंद्र सरस्वती को सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें | पंचतत्व में विलीन हुए विनोद खन्ना, तमाम दिग्गज हस्तियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके शिष्य विजयेंद्र सरस्वती कांची पीठ के नए शंकराचार्य होंगे।










संबंधित समाचार