कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
कांची पीठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का आज तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया। जयेंद्र सरस्वती स्वामिगल 82 साल के थे। उनके निधन पर संत समाज ने भारी दुख जताया है।
कांचीपुरम: कांची पीठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का आज तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया। जयेंद्र सरस्वती 82 साल के थे। उनके निधन पर संत समाज समेत राजनीतिक-सामाजिक नेताओं ने भारी दुख जताया है।
उनके निधन पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने हमेशा समाज के लिए काम किया है। इसके लिए वो लोखों लोगों के दिलों में याद रहेंगे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर पर शंकराचार्य के साथ अपनी पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
Deeply anguished by the passing away of Acharya of Sri Kanchi Kamakoti Peetam Jagadguru Pujyashri Jayendra Saraswathi Shankaracharya. He will live on in the hearts and minds of lakhs of devotees due to his exemplary service and noblest thoughts. Om Shanti to the departed soul. pic.twitter.com/pXqDPxS1Ki
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2018
बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान कांचीपुरम के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु: शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ एस एस बद्रीनाथ का निधन
कांची मठ तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थापित है। यह दक्षिण भारत के महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है। उन्हें 1994 में कांची मठ का प्रमुख बनाया गया था। जयेंद्र सरस्वती कांची मठ के 69वें शंकराचार्य थे। जयेंद्र वेदों के बड़े ज्ञाता माने जाते है।