Kannauj Teacher Protest: कन्नौज के कलेक्ट्रेट पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
कन्नौज के कलेक्ट्रेट में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों से जुड़े 12 संगठनों के द्वारा एक साथ प्रदर्शन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: जनपद के कलेक्ट्रेट में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों से जुड़े 12 संगठनों के द्वारा एक साथ प्रदर्शन किया गया है शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था का विरोध दर्ज कराते हुए अपनी मांगे रखी है जिससे जुड़ा एक ज्ञापन भी सोपा गया है।
प्रदेश भर में शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है कन्नौज के कलेक्ट्रेट में भी शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था का जमकर विरोध किया गया यहां पर एक साथ 12 शिक्षक संगठनों के द्वारा एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई है इस दौरान शिक्षकों ने सरकार को लेकर चेतावनी भी दे दी।
यह भी पढ़ें |
बलिया: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे शिक्षक, 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरने की चेतावनी
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार मंच से संबोधित करते हुए शिक्षक संगठन के पदाधिकारी ने कहा संपूर्ण रूप से मानसिक और शारीरिक रूप से इसका विरोध करने के लिए तैयार हैं इतिहास गवाह है जब-जब शिक्षकों की मांगों की अनदेखी की गई है तब तक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करके सरकार को झुकने पर मजबूर किया है।
कन्नौज के कलेक्ट्रेट में शिक्षक बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन के लिए एग्जिट हुए थे ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था का विरोध करते हुए उनके द्वारा 30 ईएल, 15 सीएल की मांग भी रखी गई है, शिक्षक को ने कहा कि यदि किसी समस्या के कारण अवकाश चाहिए होता है तो फर्जी मेडिकल का सहारा लेना पड़ता है विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए रास्ते ठीक नहीं है जिस कारण समय से पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि डिजिटल हाजिरी नहीं लग पाई तो पूरे दिन का वेतन काट लिया जाएगा जिसका विरोध किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन