कन्नौज: स्कूल में भीषण गर्मी के कारण गश खाकर बेहोश हुए तीन छात्र, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
कन्नौज में शुक्रवार को विद्यालय में भीषण गर्मी व उमस के कारण अचानक तीनों छात्र गश खाकर गिर गए और बेहोश होने लगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: तिर्वा कस्बे के विद्या मंदिर में शुक्रवार को विद्यालय में क्लास चल रही थी। भीषण गर्मी व उमस के कारण अचानक तीनों छात्र गश खाकर गिर गए और बेहोश होने लगे विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में तीनों छात्रों प्रबधक ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है।
विद्यालय प्रशासन की लापरवाही बच्चों पर भारी पड़ रही है। बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया विद्यालय में हवा व पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। शिक्षा व्यवस्था के नाम पर मोटी फीस वसूलते हैं। प्रबंधक अनिल मिश्रा ने बताया ऐसे बच्चे तो आए दिन बीमार होते हैं यह कोई बड़ा मामला नहीं है।
यह भी पढ़ें |
School Reopen: इन राज्यों में जनवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, गाइडलाइन का करना होगा पालन
विद्यालय प्रबंधन पर उठे सवाल
गर्मी के कारण छात्र के बीमार होने पर विद्यालय में फ़स्ट एड की व्यवस्था क्यों नहीं थी। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही छात्रों पर भारी पड़ रही है। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Delhi School Reopen: दिल्ली में फिर से खुले स्कूल, छात्रों को करना होगा कोरोना के इन नियमो का पालन