कन्नौज: सोते-सोते चली गई महिला की जान, मौत की वजय जानकर हैरान रह गए परिजन
यूपी के कन्नौज में सोत समय महिला की मौत होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचती पुर गांव में घर में सोते समय महिला को जहरीले कीड़े ने काट लिया। महिला को परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए तो वहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कचती पुर गांव स्थित घर के अंदर चारपाई पर सोते समय जहरीले कीड़े के काटने पर महिला को कुछ एहसास हुआ तो इसकी जानकारी घर के लोगों को दी। घर के लोग उसी समय उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 20 घायल
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचती पुर गांव निवासी लक्ष्मी उम्र 30 वर्ष पत्नी सोनपाल को रात में सोते समय जहरीले कीड़े के काटने से उपचार के दौरान मौत हो गई। लक्ष्मी अपने परिवार के साथ खाना पीना खाकर घर के अंदर कमरे में सो रही थी। जब कीड़े के काटने के बाद यह घटना हो गई। मामले की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोगों ने इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।