कानपुर: नमाजियों ने मस्जिद में मांगी भारत की जीत की दुआ
चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए नमाजियों ने दुआ मांगी।
कानपुर: चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में भारत-पाकिस्तान के मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है। क्या छोटा, क्या बड़ा हर कोई भारत की जीत का इंतजार रहा है। रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। टीम इंडिया की जीत के लिए शनिवार को नमाजियों ने मस्जिद में देश की जीत की दुआ मांगी।
तिरंगा और विराट कोहली का पोस्टर लेकर नमाजियों ने देश की जीत की दुआ मांगी। बच्चे कैप्टन कोहली और टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स की तस्वीरों के साथ तिरंगा लिए हुए हैं सभी अपने देश की जीत की दुआ मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में लाखों नमाजियों की इबादत के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन
बच्चों ने मांगी दुआ
नमाज़ियों ने कहा कि सीमा हो या फ़िर खेल का मैदान जब देश की बात आती है तो हर एक इंसान अपने देश के लिये हर चीज के लिए तैयार रहता है। इस दौरान कल होने वाले भारत और पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की जीत की दुआ के लिए नमाज़ियों ने नमाज़ पढ़ी।
यह भी पढ़ें |
रमजान महीने के अलविदा जुमे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
भारत की जीत की मांगी दुआ
क्रिकेट के फैन मुशर्रफ का कहना है कि रमजान के पाक महीने में मौके पर भारतीय टीम की जीत के लिए नमाज़ पढ़ी और दुआ की है कि कल हमारा भारत एक बार फिर पाक को पटखनी देगा।