कानपुर पुलिस हत्याकांड: देखिये, हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे के घर मिला आतंक का ये बड़ा जखीरा
यूपी पुलिस के 8 जबांजों की हत्या के बाद फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर से पुलिस को आतंक का बड़ा जखीरा मिला है। जानिये, क्या क्या मिला इश बदमाश के घर से..
लखनऊ: यूपी पुलिस के 8 जबांजों की हत्या के बाद फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर नए नये खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस ने बिकरु गांव में बना इस गैगस्टर का किलानुमा घर ढहा दिया है। यूपी पुलिस को इस घर की तलाशी यहां से आतंक का बड़ा जखीरा और कई चीजें मिली।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि विकास के घर शस्त्र होने की जानकारी मिलने के बाद तलाशी की गई तो 2 किलो विस्फोटक, तमंचे और बम मिले हैं। उसके घर से कई देसी बम भी मिले हैं और हथियार व बम बनाने के कई औजार भी बरामद किये गये।
यह भी पढ़ें |
कानपुर पुलिस हत्याकांड: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर में? फरीदाबाद में पुलिस की भयंकर छापेमारी
पुलिस को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर से बारूद और असलहे भी मिले थे। विकास के घरवालों के नाम पर 12 शस्त्र लाइसेंस होने की बात भी सामने आई है। उसके घर से पुलिस नृने बड़ी मात्रा में इस तरह के शस्त्र बरामद किये हैं।
विकास दुबे के घर से तलाशी के दौरान पुलिस को कई कीलें और कारतूस भी मिले हैं। बताया जाता है कि वह घर पर कारतूसों का जखीरा रखता था और कीलों का इस्तेमाल अवैध हथियार व गोलियां बनाने में करता था।
यह भी पढ़ें |
Kanpur Encounter: गैंगस्टर विकास दूबे का सहयोगी 25 हजारी इनामी बदमाश श्यामू वाजपेयी मुठभेड़ में गिरफ्तार
घर में तलाशी के दौरान नौकरों के नाम पर कई फर्जी पहचानपत्र भी पुलिस ने बरामद किये हैं। इन फर्जी पहचानपत्रों का इस्तेमाल बैनामी संपत्ती खरीदने में की जाती थी। खास बात यह है कि ये राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) हैं। कहा जा रहा है कि इन खाली राशन कार्ड पर विकास दुबे अपनी मर्जी के लोगों के नाम पते लिखकर राशन कार्ड बना लेता था।
इसके अलावा पुलिस को इस हिस्ट्रीशीटर के घर से वायरलस फौन, देशी हथियार समेत अन्य तरह के सामान भी बरामद हुए हैं।