Kanpur School Bus Accident: तेज़ रफ्तार स्कूली बस पलटी, सवार बच्चों और टीचर्स में मची चीख-पुकार
कानपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूली बस के पलटने से बच्चों और टीचर्स में चीख पुकार मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के मैनावती मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नवाबगंज थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। हादसे के समय बस में बच्चे और टीचर्स सवार थे।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस सड़क दुर्घटना की वजह से बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है।
एसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे
यह भी पढ़ें |
जौनपुर के Atla Devi मंदिर केस पर आज नहीं हुई सुनवाई, कोर्ट ने दी नई तारीख
सूचना मिलने पर बिठूर थाने की पुलिस, एसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस लगातार रेस्क्यू कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और ये हादसा हो गया।
इस सड़क दुर्घटना में बस ड्राइवर की लापरवाही भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 55 बच्चे और 2 टीचर्स मौजूद थे।
कमानी टूट जाने से हुआ हादसा
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल एवं मोबाइल एप का हुआ शानदार शुभारंभ
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जीडी गोयनका स्कूल की एक बस कमानी टूट जाने की वजह से पलट गई, जिसमें सात बच्चे और एक टीचर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद सभी घायलों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।''
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: