कानपुर से बड़ी खबर: सरकार के महज दस लाख के जवाब में अखिलेश यादव ने मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिवार को दी 20 लाख की मदद, सरकार की मंशा पर उठे सवाल
कानपुर से बड़ी खबर आ रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर में मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिवार वालों से मिलने के बाद 20 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि सरकार ने कल महज दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था तो वहीं आज अखिलेश यादव ने 20 लाख की मदद का ऐलान कर दिया। उन्होंने सरकार से मृतक परिवार को दो करोड़ की मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
कानपुर: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर में मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिवार वालों से मिलने के बाद 20 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि सरकार ने कल महज दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था तो वहीं आज अखिलेश यादव ने 20 लाख की मदद का ऐलान कर दिया।
उन्होंने सरकार से मृतक परिवार को दो करोड़ की मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर के रामकोला से अखिलेश यादव LIVE
सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर पहुंचकर मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इससे पहले कानपुर पुलिस ने अखिलेश यादव को रोकने की कोशिश की और मृतक की पत्नी मीनाक्षी को उनसे मिलने से पहले छुपाने की कोशिश की।
यह भी पढें: मनीष गुप्ता हत्याकांड: शर्म है कि गोरखपुर के डीएम विजय कुमार आनंद को आती नहीं!
यह भी पढ़ें |
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये आगे आये अखिलेश यादव और डिंपल यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतक परिजनों के साथ है और उनकी हर तरह की मदद करने की कोशिश करेगी। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये की मदद उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से इस घटना की जांच कराई जाये। क्योंकि पीड़ित परिवार इसकी मांग कर रहा है।