Road Accident in UP: कोहरे का कहर, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से भिड़ी बस, 4 की मौत, 7 घायल
भीषण कोहरे के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक वॉल्वो बस कंटेनर के पछे से जा भिड़ी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी और 7 घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
लखनऊ: भीषण कोहरे के कारण जगह-जगह सड़क हादसों की दर्दनाक खबरे सामने आ रही है। धुंध के कारण ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक वॉल्वो बस सड़क पर चलते कंटेनर के पीछे से जा भिड़ी। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गयी और 7 घायल हो गये। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
इस हादसे में मारे गये सभी लोग बिहार के बताए जाते हैं, जिसमें बस का चालक भी शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह एक डबल डेकर बस थी, जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Uttar Pradesh: बिहार से दिल्ली आ रही बस मैनपुरी में हुई हादसे का शिकार, दर्जनों हुए घायल, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक घने कोहरे के कारण यह हादसा उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने हुआ। घने कोहरे के कारण बस सड़क पर खड़े कंटेनर के पीछे से घुस गई। हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों को सीएससी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि हादसे का शिकार बनी बस में 70 से 75 यात्री सवार थे, हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। कुछ यात्रियों ने बस की खिड़कियां तोड़ी और कूदकर जान बचाई। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से 5 फिट कंटेनर के अंदर घुसी बस को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें |
आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 29 की मौत
बताया जाता है कि घने कोहरे के कारण ही कंटेनर भी किसी वाहन से टकरा कर सड़क पर खड़ा हुआ था।