आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 29 की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। एक बार फिर से यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर बरपा है। आगरा में झरना नाले की खाई में डबल डेकर बस गिर गई। हादसे के बाद कोहराम मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई बस
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई बस


आगरा: हादसा एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने के चलते बस बेकाबू होकर खाई में जा रही। पुल पर रेलिंग भी नहीं है। बस सीधे नीचे गिर गई। अब तक 29 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, बाकि लोगों की तलाश जारी है। बस में करीब 40 से 45 लोग सवार थे। 

 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम ने बिजली विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित, मचा हड़कंप

 

यह भी पढ़ें | Bus Accident in Agra: यमुना एक्‍सप्रेस वे पर इस साल हो चुके हैं तीन बड़े हादसे, सरकार ने नहीं लिया कोई सबक

बस लखनऊ से आ रही थी, और दिल्ली जा रही थी। जब बस यमुना एक्सप्रेस वे पर झरना नाले के पास पहुंची तो ड्राइवर को झपकी लग गई और बस सीधे खाई में जा गिरी, बताया जा रहा है कि बस में अभी यात्री फंसे हैं। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है। राहत कार्य जारी है। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में एसडीएम और तहसीलदारों के धुंआधांर तबादले, जिले की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

 

यह भी पढ़ें | Bus Accident in Agra: आगरा बस हादसे पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एसपी और डीएम को मौके पर पहुंचकर घायलों को जल्द इलाज दिलाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।










संबंधित समाचार