कर्नाटक: सिद्धारमैया पर विवादित बयान मामले में भाजपा विधायक हरीश पूंजा को हाईकोर्ट से राहत
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं बेलथांगडी से विधायक हरीश पूंजा के खिलाफ मामले की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरू: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं बेलथांगडी से विधायक हरीश पूंजा के खिलाफ मामले की कार्यवाही पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें |
सिद्धरमैया ने ‘जनता दर्शन’ में लोगों की समस्याएं सुनीं, भाजपा ने ‘छलावा’ बताया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूंजा के खिलाफ मई में उनकी चुनावी जीत के बाद भाषण के दौरान की गई टिप्पणियों को लेकर बेलथांगडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पूंजा ने इस भाषण के दौरान आरोप लगाया था कि सिद्धरमैया ने 2013-18 के बीच कांग्रेस शासन के दौरान ‘‘24 हिंदू कार्यकर्ताओं को मार डाला’’ था।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में नए CM के शपथ से पहले फिर गरमायी राजनीति, भाजपा में हलचल तेज, नाराज विधायकों की लंबी बैठक
न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना ने पूंजा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाही पर रोक लगा दी।