Karnataka : कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जानिए क्या है ये खुशी

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक सरकार ने अपने ऐसे 13,000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के तहत लाने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया


बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने अपने ऐसे 13,000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के तहत लाने के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिन्हें एक अप्रैल 2006 से पहले अधिसूचित किया गया था लेकिन उनकी नियुक्ति बाद में हुई थी।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि उन्होंने नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारियों से यह वादा किया था।

यह भी पढ़ें | Haryana: पुलिस ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारियों पर पानी की बौछार की

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने 2005 के बाद नौकरी में आए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले, मैंने उस जगह का दौरा किया था जहां कर्मचारी नई पेंशन प्रणाली के खिलाफ हड़ताल पर थे। वहां मैंने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद मांग को पूरा किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से 13,000 कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिली होगी।'

यह भी पढ़ें | Karnataka: सिद्धरमैया ने शाह को दी ये बड़ी चुनौती, पढ़ें पूरी खबर










संबंधित समाचार