कर्नाटक उच्च न्यायालय: बेलगावी की घटना की पीड़िता से मिलने पर रोक लगाई

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलगावी हमले की पीड़िता से लोगों के मिलने पर रोक लगा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़िता से मिलने पर रोक लगाई
पीड़िता से मिलने पर रोक लगाई


बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेलगावी हमले की पीड़िता से लोगों के मिलने पर रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर को बेलगावी के वंतामुरी गांव में बेटे के आदिवासी समुदाय की लड़की को लेकर भाग जाने के बाद महिला को एक खंभे से बांधने और निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना सामने आई थी।

यह भी पढ़ें | Karnataka High Court: फिल्म निर्माताओं, BBC के खिलाफ आरोप तय किए

उच्च न्यायालय ने कहा कि महिला जिस आघात से गुजर रही है उसे ध्यान में रखते हुए लोगों के उससे मिलने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य न्यायाधीश प्रसन्ना बी. वराले ने शनिवार को अपने आदेश में कहा, “इन परिस्थितियों में पीड़िता से मिलने के लिए लोगों का अस्पताल जाना असामान्य नहीं है। यह न्यायालय आम तौर पर किसी भी व्यक्ति की आवाजाही की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित नहीं करना चाहेगा। हालांकि, इस तथ्य पर विचार करते हुए कि पीड़ित को असहनीय आघात का सामना करना पड़ा है, हमारी राय है कि आगंतुकों के आने से पीड़िता की स्वास्थ्य स्थिति प्रभावित हो सकती है और उपचार में बाधा उत्पन्न हो सकती है।”

यह भी पढ़ें | कर्नाटक उच्च न्यायालय में दो अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त

इसको ध्यान में रखते हुए अदालत ने उक्त आदेश जारी किया।










संबंधित समाचार