कासगंज में चारों ओर गमगीन माहौल और चीख-पुकार, 23 मृतकों का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में
यूपी के कासगंज जिले के थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट शनिवार को हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे मैं मृतक 23 लोगों के शव उनके घर पहुंचे तो गाव में कोहराम मच गया। थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कासगंज: यूपी के कासगंज जनपद में कल शनिवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर थाना पटियाली क्षेत्र अन्तर्गत दरियावगंज में गंगा स्नान करने जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 23 श्रद्धालुओं की मौत के अगले दिन भी चारों ओर से चीख-पुकार और चित्कार उठ रही है। हर घर-गांव में कोहराम मचा हुआ है। गमगीन माहौल के बीच थोड़ी देर में सभी मृतकों के अंतिम संस्कार होगा।
हादसे में मृतकों के शव उनके गांव नगला कसा, खिरिया, वनार और रौरी पहुंचे तो सभी गांवों में चीख पुकार मच गई। रविवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कासगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
थोड़ी देर में 13 महिलाओं, 9 बच्चों और एक पुरूष का अंतिम संस्कार होगा।
सूबे के सी एम योगी जी के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
कासगंज: भारी बारिश से गिरा निर्माणाधीन इंदिरा आवास, तीन मासूम भाई-बहनों की दबकर मौत, तीन जख्मी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा हादसे में जो भी प्रभावित हुआ है। उसे सरकार हर सम्भव मदद करने करेगी। सरकार उनके साथ खड़ी है। इन प्रभावित परिवारों को जो भी मदद की आवश्यकता रहेगी, सरकार इनके साथ है।
मौके पर भारी पुलिस बल अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, आयुक्त अलीगढ़ मण्डल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है, जिलाधिकारी एटा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर व्यवस्था में जुट गये है।