Triple Murder in UP: यूपी में सनसनीखेज तरीके से बाप-बेटे समेत तीन परिजनों की हत्या, चौथा गंभीर, खाकी फिर निशाने पर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक नित नये अपराध सामने आ रहे हैं। एक ताजी घटना में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पूरी खबर..

तिहरे हत्याकांड के बाद रोता-बिलखता पीड़ित परिवार
तिहरे हत्याकांड के बाद रोता-बिलखता पीड़ित परिवार


कासगंज: सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक तिहरे हत्याकांड की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी है। हथियारों से लैस हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ हत्या कर दी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर पिता, पुत्र और भाई की हत्या कर दी। परिवार के एक सदस्य की हालत गंभीर है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस की भूमिका फिर सवालों के घेरे में आ गयी है। 

इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस बीच पुलिस  कप्तान ने 8 हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पूरे क्षेत्र में इस हत्याकांड से हड़कंप मचा गया है। लोगों का आरोप है कि ख़ाकी की निष्क्रियता के चलते यह कत्लेआम हुआ है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि कुछ दिन पहले स्थानीय पुलिस को उनके परिजनों की जान खतरे में होने को लेकर सूचना दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी के कासगंज में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। मामला सोरों कोतवाली के ग्राम होडल पुर का है। जहां बीती रात हमलावरों ने एक परिवार के सदस्यों को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की और तीन लोगो को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में पिता, पुत्र व चाचा है। 

इस मामले में कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग और जमीनी विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। 
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने शक और शंका के आधार पर कोतवाली सोरों पुलिस को अपने परिवार की जान के खतरे में होने की जानकारी दे दी थी। परिजनों ने हमलावरों के खतरनाक मंसूबे से भी पुलिस को अवगत करा दिया था। परंतु पुलिस की निष्क्रियता के कारण उनके परिवार के साथ अब इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।

उच्चाधिकारियों ने कासगंज में हुए इस तिहरे हत्याकांड का संज्ञान लिया है। पुलिस कप्तान ने मीडिया को जानकारी दी है कि सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर गया है और अब तक 8 हमलावरों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सोरों पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।  दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें | Double murder in UP: यूपी के हरदोई में डबल मर्डर से सनसनी, युवक ने सो रहे भाई और भांजे को मौत के घाट उतारा

पुलिस कप्तान ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे कई कारण सामने आए हैं। जिसमें एक वर्ष पूर्व एक प्रेमी युगल की हत्या के बाद उपजी रंजिश भी शामिल है। इस मामले में एक पक्ष के लोग जेल में है। इसके अलावा कुछ दिन पूर्व हुई कहासुनी भी इसकी वजह मानी जा रही है।

इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस ने कुछ टीमों का गठन किया है। पुलिस का कहना है अन्य हमलावर भी जल्द गिरफ्तार होंगे।
वहीं पीड़ित पक्ष के परिजनों का दावा है कि इस पूरे हत्याकांड मैं सोरों कोतवाली के निरीक्षक व भाजपा के विधायक की मिलीभगत है।

 










संबंधित समाचार