Double murder in UP: यूपी के हरदोई में डबल मर्डर से सनसनी, युवक ने सो रहे भाई और भांजे को मौत के घाट उतारा
उत्तर प्रदेश के हरदोई में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी मची हुई है। यहां एक युवक ने गहरी नींद में सो रहे अपने बड़े भाई और भांजे को रात के अंधेरे में मौत के घाट उतार दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैली हुई है। यहां एक सनकी युवक ने गहरी नींद में सो रहे अपने भाई और भांजे को रात के अंधेरे में मौत के घाट उतार दिया। मामली विवाद के बाद यह दोहरा हत्याकांड सामने आया। बीती आधी रात बाद हुई इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in UP: यूपी के सीतापुर में डबल मर्डर, महिला के सिर कटे नग्न शव के पास मिला युवक का शव, क्षेत्र में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के राधानगर में अनमोल नामक आरोपी ने बरगावां निवासी अपने बड़े भाई अवधेश कुमार (35) और ) कोतवाली शहर क्षेत्र के चिरंजूपुरवा निवासी अपने भांजे आसू (16) को उनके सिर पर गैस सिलेंडर पटक कर मार डाला। बताया जाता है कि आरोपी बड़े भाई से पैसा मांग रहा था लेकिन बड़े भाई ने पैसा देने से मना कर दिया, जिससे नाराज अनमोल ने रात को अपने भाई और भांजे के सिर पर गैस सिलेंडर से वार करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जाता है कि मृतक अवधेश और आसू शहर के मुहल्ला राधानगर में शंभू यादव के मकान में किराए पर रहते थे। अवधेश का छोटा भाई अनमोल गांव में ही मजदूरी करता था और घटना से पहले वह बुधवार को यहां अपने भाई के पास आया था। गुरुवार की आधी रात के बाद अनमोल ने गैस सिलेंडर उठाकर अवधेश और आसू के सिर पर पटक दिया। अवधेश और आसू की चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक उनके कमरे में पहुंचा। अवधेश और आसू गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे और अनमोल भी वहीं खड़ा था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में डबल मर्डर, पिता ने लड़की और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर सरेआम की हत्या
मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने आरोपी अनमोल को हिरासत में लेकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मकान मालिक का कहना है कि अनमोल अपने भाई से रुपये मांगता था उसी को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दोहरे हत्याकांड की जांच के लिये फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। घटना की जांच जारी है।