Uttar Pradesh: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, बस-वैन की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 32 घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोगों के घायल हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। यहां के नेशनल हाइवे नंबर- 730 पर एक बस और पिकअप वैन की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गयी जबकि 32 लोग घायल हो गये।
इस हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गयी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
Video: देखिये नोएडा में डिवाइडर से टकराकर सड़क पर कैसे पलटी तेज रफ्तार कार, युवती की मौत, 5 घायल
यह भीषण सड़क हादसे पीलीभीत के पुरानापुर इलाके में सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस लखनऊ से पीलीभीत की तरफ जा रही थी। वहीं बोलेरो गाड़ी पूरनपुर की ओर जा रही थी। अचानक सोहरामऊ के बॉर्डर पर दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई।
आमने सामने की इस टक्कर के बाद बस खेत में पलट गई। बस पलटने से कई यात्री उसके नीचे दब गए। आनन-फानन में सभी को निकाला गया, वहीं बोलेरो में सवार लोग भी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने यहां सात लोगों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में भीषण सड़क हादसा, कौशांबी में स्कॉर्पियो के ऊपर पलटा बालू लदा ट्रक, 8 की मौत, 2 घायल
एसपी पीलीभीत जयप्रकाश के मुताबिक हादसे में हादसे में सात लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं।