केजरीवाल को पद का मद, उनका जेल जाना दुर्भाग्यपूर्ण, जानिये किसने कही ये बातें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित तौर पर आबकारी घोटाले में जेल जाने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को 'पद का मद' हो गया है और एक मुख्यमंत्री के रूप में जेल जाने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोपाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित तौर पर आबकारी घोटाले में जेल जाने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को 'पद का मद' हो गया है और एक मुख्यमंत्री के रूप में जेल जाने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने ली राजगढ़ और बड़वानी के आलाअधिकारियों की बैठक, जानिये ये अपडेट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि देश का इतिहास है कि जब किसी पर कोई आरोप लगता है तो वो सबसे पहले अपना इस्तीफा देता है। जब तक आरोप से बरी ना हो जाए, तब तक वो अपना दायित्व नहीं लेता।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के मामले में पकड़ा तूल, सीएम शिवराज ने विदेश यात्रा निरस्त की, जानिये पूरा मामला
लाल बहादुर शास्त्री से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक किसी ने अपना दायित्व नहीं लिया। जब उप प्रधानमंत्री आडवाणी का एक डायरी में झूठा नाम आया था, तब उन्होंने तुरंत सभी पदों से इस्तीफा दिया था, यहां तक की सांसद पद तक से भी इस्तीफा दिया और अदालत का सामना किया। इसके बाद ही ये तय हुआ कि वे पार्टी का चुनाव लड़े और बाद में पदाधिकारी हुए।