केरल: कुख्यात बदमाश मरदु अनीश पर जेल में हमला
केरल के त्रिशूर में अत्यधिक कड़ी सुरक्षा वाली जेल में बंद कुख्यात बदमाश मरदु अनीश पर सोमवार को दो कैदियों ने हमला कर दिया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
त्रिशूर: केरल के त्रिशूर में अत्यधिक कड़ी सुरक्षा वाली जेल में बंद कुख्यात बदमाश मरदु अनीश पर सोमवार को दो कैदियों ने हमला कर दिया। जेल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
विय्यूर केंद्रीय कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो कैदियों-अशरफ और हुसैन ने एक तेज धार वाली वस्तु से अनीश पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटना में जेल के एक अधिकारी भी घायल हो गए।’’
यह भी पढ़ें |
Kerala: केरल में मगरमच्छ ने किया महिला पर हमला, ऐसे बची महिला की जान
जेल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद दोनों को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया।
जेल सूत्रों ने बताया कि कैदियों ने अनीश पर हमला करने के लिए स्टील के एक टुकड़े को कथित तौर पर धारदार बनाया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनीश को केरल पुलिस ने सात नवंबर को कोच्चि के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया था, जहां वह उपचाराधीन था। इसके बाद, उसे हाल में यहां अत्यधिक कड़ी सुरक्षा वाली जेल में बंद किया गया था।
यह भी पढ़ें |
चार प्रदेश के 65 ठिकानों पर IT की छापेमारी, 700 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा
पुलिस ने बताया कि अनीश के खिलाफ केरल में ही 45 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक में भी कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं।