केरल को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जश्न का माहौल
केरल को जल्द ही केंद्र से एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: केरल को जल्द ही केंद्र से एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी।
हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल नेतृत्व ने शुक्रवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में राज्य में आने पर बड़ी घोषणा करेंगे।
उन्होंने इसे केंद्र और प्रधानमंत्री की ओर से राज्य के लोगों के लिए ‘‘विशु काईनीट्टम’’ के रूप में वर्णित किया। परंपरा के अनुसार, परिवार के बुजुर्ग इस वर्ष 15 अप्रैल, शनिवार को फसल उत्सव ‘‘विशु’’ के दिन घर के सदस्यों को ‘‘काईनीट्टम’’ के रूप में उपहार, विशेष रूप से धन देंगे।
चेन्नई से आज सुबह पलक्कड़ में इस ट्रेन के डिब्बों के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों में उत्सुकता पैदा हो गई और भाजपा कार्यकर्ता इनका स्वागत करने के लिए स्टेशन पर उमड़ पड़े।
इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन के रेलवे अधिकारियों को माला पहनाई गई और उनके बीच मिठाइयां बांटी गईं।
यह भी पढ़ें |
केरल सरकार ने रेल मंत्रालय से वंदे भारत ट्रेन के तिरुर, तिरुवल्ला में ठहराव का अनुरोध किया
एक उत्साहित बुजुर्ग व्यक्ति ने पलक्कड़ रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि ‘वंदे भारत’ जैसी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे मेरे राज्य में आ रहे हैं। मैं अपने 70 के दशक के अंत में हूं, और मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मैं जल्द ही केरल में एक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर सकता हूं।’’
केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन और भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘‘विशु काईनीट्टम’’ है
एक फेसबुक पोस्ट में सुरेंद्रन ने अपने राजनीतिक विरोधियों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “जो लोग वंदे भारत को लेकर (हमारा) मजाक उड़ा रहे थे, वे अब विलाप कर रहे हैं कि उन्हें इसकी आने की सूचना नहीं दी गई।’’
उन्होंने यह भी कहा कि यह आरोप लगाना बचकाना है कि प्रतिष्ठित ट्रेन को केवल आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में पेश किया जा रहा है।
इसी तरह की भावनाओं को साझा करते हुए, मुरलीधरन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब उन लोगों को जवाब दिया है जिन्होंने केरल में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ शुरू करने पर संदेह जताया था, और मोदी तथा रेल मंत्री को इसे केरल को दिये जाने के लिए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें |
केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 हुई
उन्होंने राज्य को यह ट्रेन दिये जाने के पीछे एक राजनीतिक एजेंडे के आरोपों को भी खारिज कर दिया और कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी यात्राओं से पहले भी इस तरह की घोषणाएं की थीं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के लोकसभा सदस्य ए. एम. आरिफ और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) सांसद एन. के. प्रेमचंद्रन ने केरल को वंदे भारत एक्सप्रेस अप्रत्याशित रूप से दिये जाने का स्वागत किया, लेकिन कहा कि इसे मोदी सरकार द्वारा केरल के लिए दिखाए गए विशेष महत्व के रूप में नहीं देखा जा सकता है।
आरिफ ने कहा कि केरल में यातायात की समस्या एक ट्रेन के आने से नहीं सुलझ सकती।
भाजपा नेताओं के इस दावे को खारिज करते हुए कि ट्रेन राज्य के लोगों के लिए प्रधानमंत्री का उपहार होगी, प्रेमचंद्रन ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है और केरल को नई ट्रेन उसी तरह आवंटित की गई है जैसे कई अन्य राज्यों को दी गई है।
राज्य में रेल मामलों के प्रभारी मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने कहा कि वह इस संबंध में तभी जवाब देंगे जब राज्य सरकार को इस संबंध में आधिकारिक जानकारी मिल जाएगी।