Fatehpur News: महिला का घर तोड़ जमीन पर किया कब्जा, जान से मारने की मिली धमकी
फतेहपुर जिले के खागा तहसील की एक महिला ने तीन लोगों पर मकान पर कब्जा और जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा तहसील की एक महिला ने मकान पर कब्जा और जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। थाना किशनपुर के मददअलीपुर मजरे रामपुर की निवासी फूल कुमारी देवी ने पुलिस अधीक्षक पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके मकान पर गांव के ही तीन लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। महिला ने बताया कि उनका मकान और जमीन थाना किशनपुर, तहसील खागा में स्थित है।
इन लोगों पर लगाया आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फूल कुमारी देवी ने बताया कि उनका कच्चा मकान गिर जाने के बाद वे मददअलीपुर में रहने चली गईं। कुछ समय बाद जब वे और उनके पति अपनी जमीन और मकान का हाल जानने आए तो उन्होंने पाया कि ग्राम निवासी प्रमोद पाण्डेय, राम प्रसाद पाण्डेय, और बसन्त लाल पासवान ने मकान गिरा दिया है और उसके मलबे को भी हटा दिया है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: पशु व्यापारी से लूट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
महिला का आरोप है कि इन लोगों ने मकान की जगह पर कब्जा कर लिया और मना करने पर उन दोनों को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारने की धमकी दी। दोनों पति-पत्नी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे।
जान से मारने की मिली धमकी
महिला के पति रामसिंह निषाद का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि अब वे वहां नहीं आएं और आने पर जान से मार देने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि स्थानीय थाना में जाने पर भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में Crime बेलगाम, बर्तन व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत से मचा हड़कंप
महिला ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अवैध कब्जे से उनकी जमीन को मुक्त करवाये जाने की अपील की।