Fatehpur: नाबालिग अपहरण की मुख्य महिला आरोपी 4 बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
फतेहपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के गायब होने के मामले में मुख्य महिला आरोपी को 4 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। इससे पीड़ित परिवार में न्याय की उम्मीदें जगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल कासिमपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक पिता को चार साल बाद न्याय की उम्मीद जगी है। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के गायब होने के मामले में मुख्य आरोपी रिंकी उर्फ प्रिया देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि 2020 में अब्दुल कासिमपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में असोथर थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र यादव, उसकी पत्नी रिंकी और अन्य पर बहला-फुसलाकर लड़की को ले जाने का आरोप लगाया गया था।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: दबंगों का आतंक, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया था। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी रिंकी फरार हो गई थी। चार साल से फरार चल रही रिंकी उर्फ प्रिया देवी फतेहपुर के मुराइनटोला इलाके में अपनी पहचान छिपाकर रह रही थी। सदर कोतवाली पुलिस ने कड़ी निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को सराहा
गिरफ्तारी में सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, चौकी प्रभारी जेल रोड और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है।
यह भी पढ़ें |
Corruption in Fatehpur: धान घोटाले को लेकर व्यापारी पहुंचे कोतवाली, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद
पीड़ित पिता ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी बेटी के लिए न्याय की उम्मीद है। इस मामले में पुलिस की सफलता इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए यह एक अहम कदम है।