खरगे और राहुल ने मप्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक की

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी


नयी दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह, पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | Assembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, गहलोत-पायलट विवाद समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीट जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी है। कांग्रेस सिर्फ 66 सीट ही जीत सकी।

 

यह भी पढ़ें | Police detain Rahul Gandhi: राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बोले- 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा










संबंधित समाचार