राहुल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी धर्म की बात करती है लेकिन इनका धर्म भ्रष्टाचार है

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या-क्या कहा राहुल गांधी ने...

राहुल गांधी
राहुल गांधी


इंदौर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे। दौरे की शुरूआत राहुल गांधी ने धार्मिक नगरी उज्जैन से की है, जहां वे विश्व प्रसिद्द महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद राहुल गांधी उज्जैन के दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कई महत्वपूर्ण बातें कही। 

राहुल गांधी के संबोधन की खास बातें

1. मैं झूठे वादे नहीं करता, हमारी सरकार बनने के 10 दिन बाद ही किसानों का कर्जा माफ करेंगे।

यह भी पढ़ें | उज्जैनः पहले इंदिरा..फिर सोनिया और अब राहुल गांधी ने महाकाल के किये दर्शन

2. बीजेपी धर्म की बात करती है मगर इनका धर्म भ्रष्टाचार है

3. शिवराज चौहान जी जहां भी जाते हैं घोषणा करते हैं, 20,000 घोषणाएं की मगर यहां की टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री को ख़त्म कर दिया। इस इंस्डस्ट्री को हम फिर से शुरु करेंगे और यहां के युवा टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री में रोजगार पायेंगे

4. पूर्व सैनिकों ने बताया कि मोदी जी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात की और जहां भी जाते हैं कहते हैं कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ हो गया; जबकि सच्चाई ये है कि आज तक ‘वन रैंक, वन पेंशन’ नहीं हुआ, मोदी जी झूठ बोलते हैं

5. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि अगर राफेल हवाई जहाज का सौदा करना है तो कांट्रैक्ट एचएएल को नहीं अनिल अंबानी को मिलेगा

यह भी पढ़ें | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- आज BJP को हराया..2019 में भी हरायेंगे

6. नरेन्द्र मोदी जी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये देने के लिये मध्य प्रदेश के युवाओं से रोज़गार छीना

7.मंडियों में किसान जाता है तो उसका माल तौला नहीं जाता, सही दाम नहीं मिलता यदि मिलता है तो महीनों बाद मिलता है, बोनस नहीं मिलता। बीमा का पैसा नहीं मिलता

8. सीबीआई डायरेक्टर राफेल हवाई जहाज पर जांच शुरु करने जा रहे थे। इसलिये नरेन्द्र मोदी जी ने कांपते हुए आधी रात को सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया










संबंधित समाचार