Khatu Shyam Mela 2024: खाटू श्याम मेले में आग लगने से लोगों में हुई अफरा-तफरी, आग से मंदिर की सजावट हुई खाक

डीएन ब्यूरो

खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में सोमवार 19 मार्च को अचानक आग लग गई, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए

खाटू श्याम मेले में आग
खाटू श्याम मेले में आग


राजस्थान: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी के हो रहे लक्खी मेले में सोमवार 19 मार्च को अचानक आग लग गई। इस प्राचीन खाटूश्याम मंदिर में मेले की सजावट हो रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  सजावट के दौरान मंदिर में आग लग गई। और देखते ही देखते मंदिर की सारी सजावट आग की चपेट में आ गई।  

यह भी पढ़ें | आग ने फिर मचाई भीषण तबाही, सैकडों एकड़ गेंहू की फसल स्वाहा, नहीं पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

आग से लोगों में मची भगदड़
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खाटूश्याम मंदिर में आग लगने के बाद लोगों में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। मंदिर के बाहर की पूरी सजावट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

आस-पास के लोगों ने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। और समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: भीषण आग से कई ग्रामीणों के घर जलकर खाक, गांव में मचा हाहाकार

कैसे लगी मंदिर में आग
खाटूश्याम मंदिर के बाहर सोमवार 19 मार्च को कुछ श्रद्धालु पटाखे जला रहे थे, पटाखे की चिंगारी मंदिर की सजावट में लगने के कारण पूरे मंदिर में आग की लपटे फैल गई।

कुल 30 सेकंड में आग ने पूरी सजावट को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग लगते देख भाग कर आग पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश की।










संबंधित समाचार