Khesari Lal and Akhilesh Yadav: जानिये अखिलेश यादव के साथ खेसारी लाल के खास रिश्तों के बारे में

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ के देश के चर्चित टॉक शो ‘एक मुलाकात’ में भोजपुरी मेगास्टार खेसारी लाल ने पहली बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया। अखिलेश यादव से अपने संबंधों पर क्या बोले खेसारी, पढ़िये इस रिपोर्ट में



नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने वरिष्ठ पत्रकार और डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ चर्चित टॉक शो ‘एक मुलाकात’ में कई सावालों का बेबाकी से जवाब दिया।  

डाइनामाइट न्यूज को दिये धमाकेदार इंटरव्यू इंटरव्यू में केसारी लाल ने जीवन संघर्ष से लेकर सफलता के शिखर तक पहुंचने के अपने पूरे सफर को साझा किया। इस मौके पर उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अपने रिश्तों पर बेबाक बात की।  

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अपने रिश्तों पर खेसारी लाल ने कहा कि अखिलेश उनके लिये बड़े भाई की तरह है। उन्होंने अखिलेश यादव को राम और खुद को लक्ष्मण जैसा भाई बताते हुए सपा प्रमुख के प्रति अपना प्रेम, सम्मान और आदर व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव का दावा- अगले साल मुख्यमंत्री का पद गंवा बैठेंगे योगी आदित्यनाथ

खेसारी ने कहा ‘मैरे दिल में उनके प्यार का हमेशा सम्मान है। मैने उनको हमेशा बड़ा भाई माना लेकिन कभी उन्होंने एहसास नहीं होने दिया कि मैं उनका छोटा भाई हूं। ये छोटी-छोटी चीजें आपको ये बताती है कि किसी के दिल में आपकी कितनी अहमियत है।‘

उन्होंने आगे कहा ‘अखिलेश भैया से जब भी मिला हूं, उन्होंने ये आभास नहीं होने दिया कि मैं उनका छोटा भाई हूं। एक कलाकार को इतना प्यार करने वाले ऐसे लोग मुझे बहुत कम मिले हैं। उनके पास जब भी मैं गया तो उन्होंने मुझे झुककर उठाया।‘

भोजपुरी स्टार ने आगे कहा कि अखिलेश यादव मेरे राम हैं और मैं उनका लक्ष्मण। आपको जब लक्ष्मण वाला प्यार मिलेगा तो आप राम बना ही लोगे। आपको राम मिलेगा तो आप लक्ष्मण बन ही जाओगे। ये आप पर निर्भर करता है कि आप बनना क्या चाहतें है और आप अपने मन में किसी कितनी अहमियत रखते हैं। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: संसद में साथ-साथ दिखे मुलायम सिंह और अखिलेश यादव

खेसारी ने कहा “अखिलेश भैया से मुझे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिली है। उन्होंने कबी ऐहसास नहीं होने दिया कि मैं बिहार से हूं। खेसरी हूं। उन्होंने मुझे ये आभास कराया कि वे मैरे बड़े भाई हैं और मैं उनका छोटा भाई।“










संबंधित समाचार