दर्दनाकः दुनियाभर में हो रही पत्रकारों की हत्या..UNO में उछला मसला
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पत्रकारों की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए इसे एक ' घृणात्मक ' कृत्य करार दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये और क्या बोले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस..
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पत्रकारों की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए इसे एक ' घृणात्मक ' कृत्य करार दिया है।
यह भी पढ़ें: खुलासाः सामूहिक कब्र की खुदाई में 1,500 लोगों के शव देखकर उड़े सबके होश
यह भी पढ़ें |
कोरोना मृतकाें की संख्या 10 लाख होना ‘अति कष्टदायक मील का पत्थर’: गुटेरेस
यह भी पढ़ें: 17 भारतीय मछुवारों ने लांघी सीमा, श्री लंका नौसेना ने हिरासत में लिया..नौकायें भी जब्त
संयुक्त राष्ट्र समाचार के अनुसार, एक दशक से अधिक समय में समाचार संकलन के दौरान 1,010 पत्रकारों की हत्या कर दी गयी , और इनके जिम्मेदार दस में से नौ दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है। वर्ष 2018 में ही दुनियाभर में कम से कम 88 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें |
International: संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कही बड़ी, बोले- मेरी पीढ़ी बहुत मूर्ख थी