International: संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कही बड़ी, बोले- मेरी पीढ़ी बहुत मूर्ख थी

डीएन ब्यूरो

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि उनकी पीढ़ी बहुत मूर्ख थी क्योंकि उसने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और प्रदूषण के साथ प्रकृति विरुद्ध युद्ध की घोषणा की और प्रकृति के साथ ‘छेड़छाड़’ करके इंसान ने अपने अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मेरी पीढ़ी बहुत मूर्ख थी: गुटेरेस
मेरी पीढ़ी बहुत मूर्ख थी: गुटेरेस


उलानबटार: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगोलिया में वर्ष 2030 तक एक अरब पेड़ लगाने के कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को कहा कि उनकी पीढ़ी बहुत मूर्ख थी क्योंकि उसने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और प्रदूषण के साथ प्रकृति विरुद्ध युद्ध की घोषणा की और प्रकृति के साथ ‘छेड़छाड़’ करके इंसान ने अपने अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन और रूस से अनाज के एक साथ निर्यात के पक्ष में गुटेरेस

यह भी पढ़ें | जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की बड़ी चेतावनी..सुधार के लिये बचा है बहुत कम समय

 गुटेरेस ने कहा,“ मनुष्यों को प्रकृति के साथ खिलवाड़ का भारी कीमत चुकाना पड़ रहा है। तूफान, बाढ़ , आदि प्राकृतिक आपदाओं और वायु,ध्वनि और जल समेत कई तरह के प्रदूषण, ये ऐसी आपदाएं हैं जो दुनिया भर में कई लोगों के जीवन के लिए चुनौती बन गयी हैं और लोग कई गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद में कुख्यात आतंकी मक्की को प्रतिबंधित करने के मामले में चीन ने वीटो किया

यह भी पढ़ें | कोरोना मृतकाें की संख्या 10 लाख होना ‘अति कष्टदायक मील का पत्थर’: गुटेरेस

उन्होंने कहा, “आपकी पीढ़ी के पास प्रकृति के साथ शांति स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण कार्य है। आज हम जो करने जा रहे हैं, वह प्रकृति के साथ शांति स्थापित करने के उस नए दृष्टिकोण का संकेत होना चाहिए।

मंगोलिया में 2030 तक एक अरब पेड़ लगाने के आपके अद्भुत कार्यक्रम में मुझे एक बहुत छोटा योगदान देने की अनुमति देने के लिए आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपकी परियोजना का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे यहां भाषण देना था, लेकिन मैं आपको पेड़ों के साथ अपनी कहानी बताना चाहता हूं। (वार्ता)










संबंधित समाचार